Tuesday, September 22, 2020

वो चाँद सी थी

वो चाँद सी थी, शीतलता का आँगन;
वो दर्पण में देखे, उन्हें देखें वो दर्पण।

खुशबू कली सी, वो रौनक परी सी;
उस चेहरे की छवि,कई ढूंढे है वन-वन।

मोहकता थी उनमें,भाव भंगिमा की धनी थी;
भोली थी इतनी,जैसे मृग कस्तूरी थी।

ना ईर्ष्या ना आशा,ना कोई कसक थी;
चाल मृगनयनी सी,शायद वो मेनका की सखी थी।।


3 comments:

सोहबत

ख़्वाबों को हक़ीक़त दो,इन गलियों का ठिकाना दो, अपनी जुल्फ़ों को ज़रा खोलो,मुझे मेरा ठिकाना दो मयकशी का आलम है,मोहब्बत की फिज़ा भी है, आखो...