Thursday, September 24, 2020

मुक़ाम

                               दृश्य-1😢

अनजान सड़को पर यूँ चलना रास नहीं आता,

थक चुका हूं सहर,बारम्बार गिर कर संभलना रास नही आता ;

सुन ले जिंदगी लोग मुझे कायर कहने लगे है,

कोई कह दे उनसे ज़रा खुद के ज़ज़्बातों से बाहर निकले वो,

मुझे उनका मुझकर तोहमत लगाना रास नही आता।

----------------------------------------

                                 दृश्य-2☺️  

नाकामी मिली तो क्या हुआ अभी और भी इम्तिहान बाकी हैं,

अभी दुनिया देखी ही कहाँ अभी तो सारा जहान बाकी हैं;

मेरे हौसले की ऊँचाइयाँ बड़े ही बुलंद हैं सहर,

फिर से लड़ेंगे हम अभी तो पाना मुक़ाम बाकी हैं।।



8 comments:

सोहबत

ख़्वाबों को हक़ीक़त दो,इन गलियों का ठिकाना दो, अपनी जुल्फ़ों को ज़रा खोलो,मुझे मेरा ठिकाना दो मयकशी का आलम है,मोहब्बत की फिज़ा भी है, आखो...