Thursday, October 22, 2020

आदत न थी

 यूँ तो तुम्हें इंतकाम की आदत न थी,

यूँ तो तुम्हें  इनकार की आदत न थी।


तुम तो लोगों के हृदय में खुदा ढूँढते थे,

यूँ तो तुम्हें बुतपरस्ती की आदत न थी।


मैंने तो तुम्हें खुद पर एतवार करते देखा था,

यूँ तो तुम्हें इज़्तिरार की आदत न थी।


अज़ल से तुम्हारें इमान को पाक देखा हमने,

यूँ तो तुम्हें इम्तियाज़ की आदत न थी।


तुमने सागर के हृदय में लहरों से दोस्ती की थी,

यूँ तो तुम्हें हाशिये की आदत न थी।


तुम तो ख़ालिस हुआ करते थे कभी,

यूँ तो तुम्हें कपट के चोंगें की आदत न थी।


तुम्हारा तो कल हमेशा "रौशन" हुआ करता था,

यूँ तो तुम्हें तारीकियों की आदत न थी।।

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

शब्द संकलन:-

इंतकाम-बदला/revenge; बुतपरस्ती-मूर्ति की पूजा;एतवार-भरोसा/faith;ईमान-श्रद्धा/belief; इज़्तिरार-विवशता/helplessness; अज़ल-शुरुआत/beginning; पाक-शुद्ध/pure; इम्तियाज़-अंतर करना/dicriminance;हाशिया-किनारा;खालिस-निष्कपट/pure;तारीकी-अंधेरा/darkness

★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★



No comments:

Post a Comment

सोहबत

ख़्वाबों को हक़ीक़त दो,इन गलियों का ठिकाना दो, अपनी जुल्फ़ों को ज़रा खोलो,मुझे मेरा ठिकाना दो मयकशी का आलम है,मोहब्बत की फिज़ा भी है, आखो...